News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे पर ठीक होने की दुआ की


कुन्नूर: तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर आज बुधवार को बुरी तरह से क्रैश हो गया है। बड़ी खबर यह है कि हेलीकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे।  वहीं, इस दुर्घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपना दुख प्रगट किया है।

राहुल गांधी ने की बिपिन रावत के ठीक होने की दुआ-

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि चॉपर में मौजूद सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोग सुरक्षित हों इसकी उम्मीद कर रहा हूं. जल्दी ठीक हो जाएं इसके लिए दुआ करता हूं।

दुर्घटना से सदमें में हैं नितिन गडकरी-
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस दुर्घटना से सदमें में हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि सीडीएस बिपिन रावत जी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर हैरान हूं. सभी सुरक्षित हों, इसके लिए दुआ करता हूं।

ममता बनर्जी ने जताया दुख-
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “कुन्नूर से बेहद दुखद खबर आ रही है. आज सारा देश सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोगों के लिए दुआएं कर रहा है. जो लोग भी घायल हैं वो जल्दी ठीक हो जाएं इसकी दुआएं.”

सैन्य हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे-
दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे.