News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी ट्विटर अकाउंट हैक


IT मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जांच का नेतृत्व संयुक्त सचिव स्तर का एक अधिकारी करेगा। उसने कहा कि हम घटना के बारे में ट्विटर और गूगल से घटना के बारे में पूछेंगे। उम्मीद है कि सर्ट-इन जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंप देगा। इससे पहले ट्विटर ने कहा था कि हमारी अब तक की जांच के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि ट्विटर के सिस्टम के किसी भी उल्लंघन के कारण खाते से छेड़छाड़ नहीं की गई थी। बता दें कि, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था और इस दौरान उससे एक स्कैम लिंक शेयर हुआ था जो बिटकॉइन को मंजूरी देने का वादा कर रहा था। हालांकि यह काफी कम समय के लिए हुआ लेकिन इस ट्वीट से खलबली मच गई थी। इससे पहले सितंबर 2020 में भी पीएम मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल एप से जुड़े ट्विटर अकाउंट को किसी अज्ञात समूह ने हैक कर लिया था।