Latest News बिजनेस

शेयर बाजार दूसरे दिन भी ओमिक्रोन की भेंट चढ़े


नई दिल्‍ली, । मंगलवार को इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स 166 अंक गिर गया। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और कोटक बैंक के शेयर सबसे ज्‍यादा गिरे। 30 शेयरों वाला इंडेक्स 166.33 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,117.09 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 43.35 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 17,324.90 पर बंद हुआ।

इन शेयरों को फायदा

सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी सबसे ज्‍यादा 3 प्रतिशत गिरा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट आई। दूसरी ओर, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डीज फायदे में थे। कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट लिखिता चेपा ने कहा कि घरेलू बाजार अन्य एशियाई बाजारों से नकारात्मक भावनाओं से प्रभावित था। क्योंकि व्यापारियों ने COVID-19 के ओमिक्रॉन संस्करण पर डब्ल्यूएचओ के बयान पर चिंता दिखाई थी।