नई दिल्ली, । आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे और डे-नाइट टेस्ट मैच में मेजबान टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने शतक ठोका। हालांकि, इस पारी में उनको दो जीवनदान मिले और फिर शतक जड़ने के बाद भी उनको जीवनदान मिला, लेकिन इस दौरान वे डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बाल से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने 287 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठवां शतक जड़ा, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें से 3 शतक उन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैचों में जड़े हैं। डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बाल से सबसे ज्यादा शतक जड़ने का विश्व रिकार्ड अब मार्नस लाबुशाने के नाम दर्ज हो गया है। अभी तक वे इस मामले में संयुक्त रूप से पहले पायदान पर थे, क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दो शतक पिंक बाल से जड़े हैं.