News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

पीएम जनसभा : आज आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल और सीएम करेंगे स्वागत


बरेली, । शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर को त्रिशूल एयरबेस पर स्वागत करेंगे। फिर उनके साथ ही शाहजहांपुर जाएंगे और वापस त्रिशूल एयरबेस पर छोड़ने आएंगे। इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर करीब 12.10 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। फिर यहां से शाहजहांपुर जाएंगे। प्रधानमंत्री की अगुवानी के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री लखनऊ से 11.30 बजे यहां त्रिशूल एयरबेस आएंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के बाद करीब सवा बारह बजे हेलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। करीब सवा दो बजे शाहजहांपुर से वापस त्रिशूल एयरबेस को हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।

यहां करीब 14.50 बजे उनका आगमन होगा। कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री की वापसी होगी। प्रधानमंत्री को विदाई देने के बाद करीब तीन बजे मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान से प्रयागराज के लिए निकल जाएंगे। राज्यपाल त्रिशूल एयरबेस के वीआइपी लाउंज में लंच के बाद 3.35 बजे राजकीय वायुयान से लखनऊ को रवाना होंगी।