Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अब जुटेगी प्रशासनिक मशीनरी, दिया निर्देश


वाराणसी, । निर्वाचन आयोग भारत सरकार ने शुक्रवार को वाराणसी, मीरजापुर व आजमगढ़ मण्डल की विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को समय से तैयारी करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि अब तक की तीनों मण्डल की तैयारी को लेकर आयोग ने असन्तोष जताया । खासकर वाराणसी की तैयारी को लेकर। आदेश दिया कि तैयारी समय से पूरी करें।

आयोग ने इस बार स्वीप के लिए भी कई ने टारगेट दिए हैं। इसमे मुख्य रूप से मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम देखने तरीके बताने का। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में एक बूथ सिर्फ महिला के लिए निर्धारित भी करना है। इस बूथ पर तैनात मतदान कर्मी भी महिला होंगी। स्वीप के साथ इस बार प्रशासन के लिए भी यह कार्य किसी चुनोती से कम नहीं होगा क्योंकि उक्त बूथ के पुरुष वोटरों को अन्यत्र बूथ पर शिफ्ट करना होगा। आयोग ने पहली प्राथमिकता वोटर लिस्ट का सही होना बताया है। कहा है कि यह चुनाव की नीव है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि सही वोटर का नाम लिस्ट में होना चाहिए, छूटना नहीं चाहिये। पांच जनवरी 2022 को फाइनल लिस्ट का प्रकाशन होने के बाद लोगों तक यह सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जाय और स्वीप की रणनीति और अच्छी तरह से संचालित करते हुए वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के तरीके बताये जायें जिससे कि वे अपना-अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकें।