नई दिल्ली, पीटीआइ। देश में ओमिक्रोन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुजरात में रविवार को ओमिक्रोन के दो नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ ही देश में कोरोना के इस वैरिएंट से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 147 हो गया है। मौजूदा वक्त में ओमिक्रोन के मामले 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मिल चुके हैं। देश में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 48 मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी इस मामले में दूसरे स्थान पर है जहां इस वैरिएंट के अब तक 22 मामले पाए गए हैं।
कहां कितने मामले
महाराष्ट्र- 48
दिल्ली- 22
तेलंगाना- 20
राजस्थान- 17
कर्नाटक- 14
केरल- 11
गुजरात- 9
उत्तर प्रदेश- 2
आंध्र प्रदेश- 1
तमिलनाडु- 1
बंगाल- 1
चंडीगढ़- 1
गुजरात में ब्रिटेन से लौटा व्यक्ति संक्रमित
समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय में ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई। यह व्यक्ति अहमदाबाद से आणंद जाने वाला था। यही नहीं ब्रिटेन से लौटने के बाद गांधीनगर का एक 15 वर्षीय किशोर ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया। इससे एक दिन पहले शनिवार को देश में 30 नए मामले मिले थे। शनिवार को महाराष्ट्र में आठ, तेलंगाना में 12 जबकि कर्नाटक और केरल में क्रमशः छह और चार मामले दर्ज किए गए थे।