Latest News करियर

सरकारी नौकरी: उत्तर प्रदेश में इन 3690 पदों और दो बैंकों में 50 पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन कल


  • नई दिल्ली, । राष्ट्रीय बैंकों में सरकारी नौकरी या उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) और बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) में कुल 50 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल यानि 7 जनवरी 2022 को है। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विज्ञापित 2980 पदों और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा विज्ञापित 610 पदों के लिए भी आवेदन कल ही समाप्त हो रहे हैं। इन चारों ही भर्तियो के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हैं और उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में 25 पदों की भर्ती

यूनियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर और डोमेन एक्सपर्ट्स पदों की कुल 25 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, unionbankofindia.co.in पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। यूबीआइ भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म इस लिंक से देखें।

बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में 25 पदों की भर्ती

बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट सिक्यूरिटी ऑफिसर (एसएसओ) के 25 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, bankofindia.co.in पर उपलब्ध कराए गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवार 850 रुपये का शुल्क भरना होगा। बीओआइ भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म इस लिंक से देखें।

UP NHM 2980 पदों की भर्ती

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (यूपीएनएचएम) द्वारा लैब टेक्निशियन, सीनियर लैब टेक्निशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, सीनियर ट्यूबक्यूलोसिस लैबोरेट्री सुपरवाइजर के कुल 2980 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर उपलब्ध कराए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यूपीएनएचएम भर्ती अधिसूचना इस लिंक से देखें और इस लिंक से करें आवेदन।

UPPSC 610 पदों की भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन सं. 1/2020-2021 , 15/12/2021 के माध्यम से विज्ञापित 610 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर से 1 अक्टूबर 2020 तक चलाए जाने के बाद फिर से 15 दिसंबर 2021 को ओपेन की गयी थी। इन पदों के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक से देखें यूपीपीएससी 610 पदों की भर्ती का विज्ञापन और पाएं आवेदन लिंक।