नई दिल्ली, । पश्चिम बंगाल में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में वर्ष 2022 में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में इन कोर्सेस में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 10 जनवरी 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे WBJEE 2022 पोर्टल, wbjeeb.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन प्रक्रिया आज शाम 6 बजे तक ही ओपेन रहेगी।
WBJEE 2022: अप्लीकेशन करेक्शन 13 जनवरी तक