नई दिल्ली, । दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार एक्टिव मोड में है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार की सुबह दिल्ली के लोकनायक अस्पताल पहुंचे। उनके दौरे के समय स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे। अस्पताल पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल में चिकित्सा निदेशक डा. सुरेश कुमार से तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में पूरी तैयारी है। लोकनायक दिल्ली का एकमात्र अस्पताल है जिसने कभी किसी गर्भवती महिला को इलाज के लिए वापस नहीं किया। कोरोना काल में अस्पताल ने कोरोना संक्रमित 700 महिलाओं की सफल डिलीवरी कराई है। अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो दिन पहले 22 हजार से ज्यादा मामले आए थे, कल 19 हजार से ज्यादा मामले आए थे आज शाम को आने वाली रिपोर्ट में 20 हजार नए मामले आएंगे। इस तरह दिल्ली में फिलहाल 20-22 हजार के करीब नए मामलों की स्थिरता बनी हुई है। हमारे पास फिलहाल 37 हजार बेड तैयार हैं