Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

115 अंक की गिरावट के साथ शुरू हुआ गुरुवार का कारोबार, निफ्टी 17800 पर


नई दिल्ली, । गुरुवार की शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 115 अंक गिर गया है। यह लगातार विदेशी पूंजी की निकासी से घरेलू शेयर बाजार में पड़ने वाला असर है।  

खबर लिखे जाने तक 30-शेयर वाला बीएसई सूचकांक 113.77 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,550.02 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 63.70 अंक या 0.36 प्रतिशत फिसलकर 17,808 पर आ गया।

बुधवार को सेंसेक्स बाजार बंद होते तक 377.75 अंक या 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,663.79 पर था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 150.20 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 17,871.70 पर बंद हुआ था।

 

टॉप गेनर और लूजर्स

टॉप गेनर के रूप में एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, पावरग्रिड और टीसीएस सबसे ऊपर थे, जबकि टॉप लूजर्स में मारुति, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट मारुति में शेयरों की कीमतों में देखी गई, जो 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ था। दूसरी तरफ, शुरुआती सौदों में अडानी पावर के शेयर 5 प्रतिशत गिरकर 172.90 पर आ गए।

दुनियाभर के बाजारों का हाल

हांगकांग, शंघाई और सियोल में मध्य सत्र के सौदों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था, जबकि टोक्यो बाजार नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट पर इक्विटी रातोंरात व्यापार में काफी कम हो गए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट 0.11 प्रतिशत फिसलकर 85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने बुधवार को 736.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

jagran

रुपये में गिरावट

घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के रुख से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 82.66 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। वहीं, बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 82.54 पर बंद हुआ था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.59 पर खुली, फिर पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए गिरकर 82.66 पर आ गई।