News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Budget Session 2023: राज्यसभा में बयान दे रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, अदाणी के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा


नई दिल्ली, । पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का राज्यसभा जवाब दे रहे हैं। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री कल (गुरुवार) दोपहर 2 बजे धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।

राज्यसभा में बोल रहे पीएम मोदी

बीते दशकों में अनेक बुद्धजीवियों ने इस सदन से देश को दिशा दी है। देश का मार्गदर्शन किया है। इस सदन में अनेक साथी ऐसे हैं। जो अपने व्यक्तिगत जीवन में भी बहुत सिद्धियां प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बड़े काम भी किए हैं। इसलिए, इस सदन में जो भी बात होती है, उस बात को देश गंभीरता से सुनता है।

झूठे आरोप स्वीकार नहीं करेगी जनता

इससे पहले मोदी ने बुधवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया था। मोदी ने इस दौरान विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा था कि देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सकती। उनके ऊपर लगाये गये झूठे आरोपों पर जनता कभी भरोसा नहीं करेगी। मोदी ने कहा था कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है जिसे कोई भेद नहीं सकता।