नई दिल्ली, । भारत की पहचान पिछले कुछ वर्षों में सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर देश के तौर पर बन गई है। लेकिन अब भारत इससे आगे बढ़कर दुनिया में टॉप इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और सेमीकंडक्टर डिजाइन वाला देश बनना चाहता है। केंद्र सरकार की मानें, तो अगले 5 से 7 साल में भारत दुनिया का टॉप सेमीकंडक्टर बनाने वाला देश होगा। इससे ग्लोबली चिपसेट कमी की समस्या खत्म हो जाएगी।
केंद्र सरकार ने बनयाा 100 दिनों का प्लान
केंद्रीय मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी (MeitY) की तरफ से 100 दिनों का प्लान तैयार किया गया है। जिससे भारत को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी वर्चुअल इवेंट में कहा कि हमारे पास इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और मैन्युफैक्चरिंग सर्विस डिजाइन प्रोवाइडर बनने का हुनर रखते हैं। साथ ही हमारे पास अपार संभावनाएं हैं।
सराकर ने 76,000 करोड़ रुपये का किया ऐलान