पटना

बिहारशरीफ: नगर, प्रखंड एवं पंचायत नियोजन इकाईयों के काउंसेलिंग स्थल तय


कोविड को लेकर भीड़-भाड़ ना हो और ना हो लोगों को परेशानी इसलिए अलग-अलग स्थलों पर बनाया गया काउंसेलिंग सेंटर

बिहारशरीफ। जिले में 19 जनवरी से शिक्षक नियोजन के लिए काउंसेलिंग होनी है, जिसके लिए काउंसेलिंग स्थल तय किया गया है। 19 जनवरी को होने वाले काउंसेलिंग में नगर निकायों में यह प्रक्रिया पूरी होनी है। शिक्षा विभाग द्वारा काउंसेलिंग के लिए जो स्थल चयन किया गया है उसके अनुसार नगर निगम बिहारशरीफ जहां मघड़ा, राणा बिगहा नियोजन इकाई के लिए काउंसेलिंग होनी है का काउंसेलिंग स्थल जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी में होगा।

जबकि नगर पंचायत एकंगरसराय जहां पुराना एकंगरसराय पंचायत, दनियावां पेंदापुर पंचायत के लिए नियोजन हा है का काउंसेलिंग स्थल एसएस बालिका उच्च विद्यालय बिहारशरीफ, राजगीर नगर परिषद् जहां पिलखी एवं गिरियक नगर पंचायत जहां गिरियक पंचायत का काउंसेलिंग होना है के लिए कन्या मध्य विद्यालय कमरूद्दीनगंज में होगी।

वहीं नगर पंचायत नालंदा जहां बड़गांव, कुलफतेहपुर एवं सूरजपुर पंचायत, नगर पंचायत पावापुरी जहां पंचायत पोखरपुर के लिए काउंसेलिंग होगी उसका स्थल आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैंसासुर रखा गया है। नगर पंचायत रहुई जहां विघटित रहुई पंचायत, नगर पंचायत अस्थावां जहां विघटित अस्थावां ग्राम पंचायत, नगर पंचायत हरनौत जहां विघटित सबनहुआ ग्राम पंचायत के लिए काउंसेलिंग होनी है का काउंसेलिंग स्थल नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू उच्च विद्यालय रखा गया है।

इसी प्रकार 22 जनवरी को बिंद प्रखंड नियोजन इकाई के लिए काउंसेलिंग नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय तय किया गया है, जबकि 25 जनवरी को होने वाले कांउसेलिंग के लिए प्रखंड नियोजन इकाई हिलसा का काउंसेलिंग नालंदा कॉलेजिएट, करायपरशुराय का सोगरा प्लस टू उच्च विद्यालय, सिलाव का नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय शेखाना, नगरनौसा का आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैंसासुर, थरथरी का कन्या मध्य विद्यालय कमरूद्दीनगंज तथा कतरीसराय प्रखंड नियोजन इकाई का काउंसेलिंग एसएस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय बिहारशरीफ में तय किया गया है।

पंचायत नियोजन इकाईयों के लिए भी स्थल तय किया गया है। इसके तहत बिहारशरीफ के तेतरावां का काउंसेलिंग डीआरसीसी में, चंडी प्रखंड सिरनावां, तुलसीगढ़ और अरौत का बापू उच्च विद्यालय चंडी, हसनी, सालेपुर एवं बेलछी का प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय चंडी, कतरीसराय का बीआरसीसी कतरीसराय, रहुई का प्रखंड परिसर रहुई, एकंगरसराय के पार्थू, तेल्हाड़ा और और औगारी का मध्य विद्यालय एकंगरसराय, जमुआवां, अमनारखास और एकंगरडीह का सुखदेव एकेडमी, नगरनौसा का प्रखंड परिसर, हिलसा के अकबरपुर, अरपा, अषाढ़ी, बारा और चिकसौरा का रामबाबू उच्च विद्यालय, इंदौत, कपसियावां, कावा और कोरावां का रामाबाबू प्लस टू उच्च विद्यालय, पूना, रेड़ी, योगीपुर, मिर्जापुर, जूनियार का आईआईटी हिलसा, थरथरी के कचहरिया, छरियारी बुजुर्ग का उच्च विद्यालय भतहर, थरथरी और अस्ता का मध्य विद्यालय भतहर, इस्लामपुर प्रखंड के मुजफरा, पचलोवा, रानीपुर का बीआसीसी इस्लामपुर, ढेकवाहा, आत्मा, धोबडीहा और कोचरा का सुभाष उच्च विद्यालय, पनहर, बेले, सूढ़ी और संडा का मध्य विद्यालय इस्लामपुर, सिलाव प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय, नूरसराय के प्रखंड परिसर नूरसराय तथा सरमेरा प्रखंड का काउंसेलिंग प्रखंड संसाधन केंद्र सरमेरा में तय किया गया है।