Post Views:
862
श्रीनगर, । कश्मीर में गिनती के बचे-खुचे आतंकी खुद को सुरक्षाबलों और पुलिस की निगाहों से बचाने के लिए कई-कई नायाब तरीके अपना रहे हैं लेकिन सुरक्षाबलों और पुलिस की पैनी नजर से अब आतंकियों का बचना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है।
पुलवामा और अवंतीपोरा पुलिस ने सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाते हुए अवंतीपोरा के बंदरपोरा में एक बाग के बीचोबीच बनाई गई छिपने की जगह का भंडाफोड़ किया है। आतंकी अक्सर क्षेत्र में किसी भी वारदात को अंजाम देने के उपरांत इस पनाहगाह में छिप जाते थे। फिलहाल पुलिस ने सुरक्षाबलों की मदद से आतंकियों की पनाहगाह को ध्वस्त करते हुए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ दिया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।