अवधेश राय हत्याकांड में अजय राय हैं गवाह
पूर्व विधायक अजय राय अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवारको संकट मोचन मंदिर में मत्था टेक बड़ी संख्या में अपने समर्थकों, सहयोगियों, पार्टी पदाधिकारियों सँग प्रयागराज स्पेशल कोर्ट पहुँचे। पूर्व विधायक श्री अजय राय का रास्ते भर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। विदित हो कि अजय राय अपराधी मुख्तार अंसारी के खिलाफ अपने बड़े भाई स्वर्गीय अवधेश राय हत्याकांड के वादी एवं गवाह है। पूर्व विधायक अजय राय गवाही देने से पहले संकटमोचन महाराज से विजयश्री का आशीर्वाद लेकर इलाहाबाद स्पेशल कोर्ट पहुँचे।
श्री राय ने कहा कि मेरा शस्त्र और सुरक्षा दोनों प्रदेश सरकारने छीन लिया है। योगी सरकारने सुप्रीम कोर्टमें जिसे आतंकवाद बताया उस मुजरिम मुख्तार अंसारी को संरक्षण देने की जितनी भी कोशिश यह सरकार कर ले लेकिन मैं उसे फांसी की सजा दिला कर ही रहूंगा। मुझे न केवल बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन पर भरोसा है बल्कि भारत के संविधान पर भी अटूट विश्वास है कि उत्तर प्रदेश इलाहाबाद स्पेशल कोर्ट पहुंचे। स्पेशल कोर्ट कोर्ट ऐसे जघन्य अपराधी को सजा देकर प्रदेश में व्याप्त अराजकता को सुधारने की पूरी कोशिश करेगी।