नई दिल्ली, । कहते हैं कि अगर बच्चे किसी मुकाम को पा लेते हैं। तो अपने बच्चों द्वारा उस मुकाम को हासिल करने पर सबसे ज्यादा गर्व उनके माता-पिता को होता है। ऐसा ही एक खुशी का पल अभिनेता व भाजपा सांसद रवि किशन को मिला है, यह खुशी सांसद रवि किशन को उनकी बेटी इशिता शुक्ला ने दी है। दरअसल, रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला करियप्पा ग्राउंड में होने वाली NCC के परेड में हिस्सा लेंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद NCC के परेड में मौजूद करेंगे। इस बात की जानकारी सांसद रवि किशन ने ट्वीट करके दी है।
भाजपा सांसद रवि किशन ने अपनी बेटी के बारे में जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि, एक पिता के रूप में गर्व का पल मेरे लिए, आज प्रधानमंत्री मोदी जी के समक्ष मेरी बिटिया इशिता शुक्ला NCC की परेड में हिस्सा लेंगी, जय हिंद…। रवि किशन ने इस ट्वीट के साथ बकायदा अपनी बेटी इशिता की एक तस्वीर को भी साझा किया है। इस तस्वीर में इशिता NCC की वर्दी पहने नजर आ रही है।