ब्रिजटाउन, । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अगले महीने वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आना है। फिलहाल टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। इस बीच टीम फूट पड़ने की खबर सामने आई है, जिसपर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने सफाई दी है। सीडब्ल्यूआइ के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने शुक्रवार को कहा कि सीनियर पुरुष टीम के भीतर दरार को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वायस नोट कप्तान कीरोन पोलार्ड पर दुर्भावनापूर्ण हमला है। सीडब्ल्यूआइ के अनुसार वायस नोट्स सोशल मीडिया और रीजनल ब्राडकास्ट मीडिया के कुछ हिस्सों में वेस्टइंडीज सीनियर पुरुष टीम के भीतर दरार को लेकर प्रसारित हो रहे हैं।
आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘निराधार आरोपों और बयानों के विपरीत सीडब्ल्यूआई संतुष्ट है कि टीम के कप्तान और वेस्टइंडीज टीम के किसी भी सदस्य के बीच कोई विवाद नहीं है।’ रिकी स्केरिट ने कहा, ‘मैं इसे वेस्टइंडीज के कप्तान की विश्वसनीयता पर एक दुर्भावनापूर्ण हमले के रूप में देखता हूं, जिसे हमारी टीम के भीतर विभाजन बोने के लिए इस्तेमाल किया गया है। टीम ने बहुत मजबूत टीम के खिलाफ तीन टी 20 मैचों मे प्रभावशाली प्रदर्श किए हैं। दो में जीत और एक में एक रन से हार शामिल है। शरारती तत्वों द्वारा कप्तान को बदनाम करने और मौजूदा टी-20 सीरीज में टीम को पटरी से उतारने की यह कोशिश बर्दाश्त या प्रोत्साहित नहीं की जानी चाहिए।’
वेस्टइंडीज ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा और पांचवां मैच शनिवार और रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को इसके बाद भारत के दौरे पर आना है छह फरवरी से शुरू होने वाले इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो गई। पोलार्ड कप्तान हैं।