पटना

पटना के 24 पंचायतों को नहीं मिले शिक्षक


      • 81 पंचायत नियोजन इकाइयों में खाली रह गये 158 पद
      • नहीं भरे पंचायत उर्दू शिक्षकों के भी 98 पद
      • काउंसलिंग में नहीं आये 17,357 अभ्यथी

 (आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में 90 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए  हुई तृतीय चक्र की काउंसलिंग में पटना जिले के 24 पंचायत नियोजन इकाइयों को एक भी शिक्षक नहीं मिले। इन पंचायत नियोजन इकाइयों में पंचायत शिक्षकों के सभी पद खाली रह गये।  जिले के 81 पंचायत नियोजन इकाइयों में पंचायत शिक्षकों के 251 पदों के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालयों में काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में 251 पदों के विरुद्ध  मात्र 93 अभ्यर्थी पंचायत शिक्षक पद के लिए चयनित हुए। पंचायत शिक्षकों के बाकी 158 पद खाली रह गये।

खास बात यह है कि काउंसलिंग में 17,672 अभ्यर्थी आने वाले थे। लेकिन, उनमें केवल 315 अभ्यर्थी ही आये। बाकी 17,357 अभ्यर्थी काउंसलिंग में आये ही नहीं। काउंसलिंग में जिन 24 पंचायत नियोजन इकाइयों को शिक्षक मिले ही नहीं, उनमें धनरूआ प्रखंड के मोरियावां एवं सतपरसा, विक्रम प्रखंड के मोरियावां शिवगढ़, नगहर, बराह, बेनी बिगहा, सैदाबाद कनपा एवं गोरखरी, बाढ़ प्रखंड के नवादा, धनावां मुबारकपुर, इब्राहीमपुर एवं पूर्वी बेढऩा, बख्तियारपुर प्रखंड के अलीपुर बिहटा, चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा एवं मंझौली, दनियावां प्रखंड के सलारपुर, बेलछी प्रखंड के सकसोहरा पश्चिमी, फतुहा प्रखंड के गौरी पुन्दह, जैतिया एवं रूकुनपुर, पुनपुन प्रखंड के बरावां तथा मसौढ़ी प्रखंड के नदौल एवं निशियावां पंचायत नियोजन इकाई हैं।

काउंसलिंग में उर्दू शिक्षकों के 98 पद खाली रह गये हैं। इनमें बिहटा प्रखंड के कटेसर, कुंजवां एवं नेऊरा, पालीगंज प्रखंड के सिगोड़ी, चंदोस, कटका पैगंबरपुर, चिकसी, सरसी पिपरदहां एवं लालगंज सेंहरा, धनरूआ प्रखंड के बहरामपुर, बारीविगहा, मोरियावां, सतपरसा, धनरूआ एवं छाती, विक्रम प्रखंड के अराप, मोरियावां शिवगढ़, नगहर, बराह, बेनी बिगहा, सैदाबाद कनपा एवं गोरखरी, बाढ़ प्रखंड के रहिमापुर रूपस, नवादा, धनावां मुबारकपुर, सरकट्टी, इब्राहीमपुर एवं पूर्वी बेढऩा,  बख्तियारपुर प्रखंड के रूपस महाजी, मोगलपुरा, अलीपुर बिहटा, चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा एवं मंझौली, दानापुर प्रखंड के अकिलपुर, खरभैया, बांकीपुर मछरियावां, सिंगरियावां, शाहजहांपुर एवं सलारपुर, बेलछी प्रखंड के बेलछी, सकसोहरा पश्चिमी, फतुहा प्रखंड के बाली, डुमरी, मोहिउद्दीनपुर, उसफा, जैतिया एवं रूकुनपुर, पुनपुन प्रखंड के बरावां, मसौढ़ी प्रखंड के भैसवां, रेवां, शाहाबाद, दौलतपुर, देवरिया, नदौल, नूरा एवं बेर्रा पंचायत नियोजन इकाई शामिल हैं।