नई दिल्ली, । 26 जनवरी 1950 को, भारतीय संविधान लागू हुआ, जो हम सभी भारतीयों का सर्वोच्च अधिकार बन गया। इसके बाद आगे चलकर कंज्यूमर राइट यानी उपभोक्ता अधिकारों के अधिकारों को लाया गया, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद की किसी भी चीज को किसी भी समय खरीदने का अधिकार मिला। आज जब हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में स्वतंत्र और सही नागरिक होने के 72 वर्ष पूरे होने पर जश्न मना रहे हैं, वैसे ही हम अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी पसंद की वस्तुओं को खरीदने के विशेषाधिकार का भी जश्न मनाते हैं।
Croma आपको एंटरटेनमेंट के अपने राइट को अगले स्तर तक ले जाने का अवसर दे रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स की इनकी रेंज आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी, जहां आपको व्यूइंग और ऑडियो का बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। घर पर रिलैक्स होने के लिए सही समय की जरूरत होती है और उस सही समय में Croma के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स आपके एक्सपीरियंस को और खूबसूरत बना देंगे।
इस Fire TV की खासियत है कि यह आपको क्रिस्प, ब्राइट और बेहतर ग्राफिक्स के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। Dolby विजन टेक्नोलॉजी जो कि एक जानी मानी टेक्नोलॉजी है टीवी के विजुअल की क्वालिटी में सुधार करता है। Croma की इस Fire TV में आप Dolby विजन टेक्नोलॉजी के साथ अपना फेवरेट शो, सीरिज या मूवी देख सकते हैं। यह आपको बेहतर कलर और क्लियरिटी प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें लगा Dolby Atmos आपको सही में सिनेमैटिक ऑडियो एक्सपीरियंस का एहसास कराएगा, जहां आप बेहद आराम से विजुअल ट्रीट का आनंद लेंगे, वहीं टीवी का इनबिल्ट Alexa वॉयस असिस्टेंट भी आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।