News TOP STORIES उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

पीएम मोदी पहाड़ी टोपी में वर्चुअली जुड़े हरिद्वार की जनता से, कहा- कांग्रेस रही डबल ब्रेक वाली सरकार


देहरादून।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहाड़ी टोपी में वर्चुअली हरिद्वार की जनता से जुड़े। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देकर की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और डबल ब्रेक वाली सरकार करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने संसाधनों को लूटा, हमारे लिए उत्तराखंड देवभूमि है। ये उत्तराखंड को अलग राज्य ही नहीं बनने देना चाहते थे। पीएम ने ये भी कहा कि इन्होंने उत्तराखंड को एटीएम समझा, इन्हें जनता मौका नहीं देने वाली है। उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी।

पीएम मोदी बोले, डबल ब्रेक वाली सरकार थी कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की डबल ब्रेक वाली सरकार ने अपने समय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए केवल चार करोड़ रुपए ही जारी किए। 2014 में जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने का मौका मिला तो उन्होंने इस काम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने उसमें हमेशा अड़ंगा लगाया। 2017 में जब केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार, यानी डबल इंजन की सरकार आई तो विकास के काम में तेजी आई।

कांग्रेस ने किया है पाप- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड और उत्तराखंड के लोगों के सपनों को पूरा नहीं कर पाप किया है, कांग्रेस ने उत्तराखंड के विकास के साथ पाप किया है और देश की सुरक्षा के साथ पाप किया है। उत्तराखंड इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने आम जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय वह कांग्रेस को और कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें, भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।