वाशिंगटन, । कल रात अबू धाबी में हुए गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद संयुक्त अरब अमीरात में अमेरिकी मिशन अलर्ट हो गई है। इस हमले के बाद अमेरिकी दूतावास ने देश में एक बड़ी आतंकी घटना की आशंका जताई है। दूतावास ने अमेरिकियों को एक संभावित नई मिसाइल या ड्रोन हमले की रिपोर्ट के बारे में चेतावनी जारी की है, जो अबू धाबी में हो सकती है।
क्या कहा अमेरिकी दूतावास ने
अमेरिकी मीडिया ने बताया कि यह चेतावनी अबू धाबी में हुए गैस टैंक विस्फोट के बाद जारी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल हाउती ने संयुक्त अरब अमीरात पर हमले के लिए तुरंत कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।
कल रात हुआ अबू धाबी में बड़ा धमाका
कल रात अबू धाबी में एक डाउन टाउन ऊंची इमारत में एक बड़ा विस्फोट हुआ, विस्फोट से एक बड़ा विशाल आग का गोला फटा, जो बहुत ही भयावह था। इमारत के शीर्ष के पास एक बड़ा नारंगी आग का गोला यकिनन डराने वाला था। पुलिस ने इस घटना को संभावित आतंकवादी हमला बताया है।