Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

अडानी पावर में इन छह कंपनियों का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी


नई दिल्ली, । अडानी पावर ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अपनी छह पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के अपने साथ विलय के लिए एक समामेलन योजना को मंजूरी दे दी है। बीएसई फाइलिंग में कहा गया, “अडानी पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 22 मार्च, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में कंपनी की विभिन्न पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के समामेलन की योजना को आवश्यक अनुमोदन/सहमति के अधीन अनुमोदित किया।”

फाइलिंग के अनुसार, अडानी पावर के साथ विलय की जाने वाली सहायक कंपनियां अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड, अडानी पावर राजस्थान लिमिटेड, अडानी पावर (मुंद्रा) लिमिटेड, उडुपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर एनर्जेन लिमिटेड (Raipur Energen Ltd) और रायगढ़ एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड हैं। ये कंपनियां अडानी पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं।