मीरजापुर। अपर पुलिस महानिदेशक बृज भूषण वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा जनपद मीरजापुर के भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनपद में आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस लाइन में गार्द की सलामी ली गयी इसके पश्चात पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, स्टोर रुम, परिवहन शाखा, बैरक, आरटीसी बैरक, मे आरटीसी मेस, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक आदेश, निर्देश दिये गये। फिर पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें पुलिस कर्मचारियों की समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिये गये, इसके उपरांत पुलिस लाइन स्थित सभागार मे समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। हिस्ट्रीशीट तथा पंजीकृत कराये गये गैंगो का विवरण, हत्या, लूट, अपहरण, पॉक्सो सहित बलात्कार, डकैती के अनावरण के लिए शेष अपराधों का विवरण, चौन स्नैचिंग, चोरी, वाहन चोरी एवं नकबजनी के अपराधों मे की गयी कार्यवाही, न्यायालय में दाखिला के लिए शेष आरोप-पत्रों को सम्बंधित न्यायालय में दाखिल कराये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही की विवरण, जनपद के चिन्हित सक्रिय माफिया, संगठित अपराधी, गैंगेस्टर के विरुद्ध कार्यवाही का विवरण, महिलाओं के विरुद्ध पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही का विवरण, जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान कृत कार्यवाही की समीक्षा, पॉक्सो अधिनियम, महिला एवं बाल अपराध के ऐसे मामले जो अंतिम बहस या निर्णय के लिए न्यायालय में लंबित हैं तथा महिला सम्बंधी अन्य वादों के निस्तारण सम्बंधी सूचनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही साथ पुलिस कार्यालय में स्थापित महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ का मुआयना करते हुए सम्बंधित प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक सहित अपर पुलिस अधीक्षक नगर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके उपरान्त एडीजी द्वारा जनपद के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता की गयी। वार्षिक निरीक्षण के अगले क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा थाना कोतवाली शहर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, अभिलेख, बैरक, मालखाना, थाना परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये एवं थाना कोतवाली शहर के बगल में स्थापित परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।
Related Articles
राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग, एनसीपी-कांग्रेस के कुछ विधायकों ने दिया द्रौपदी मुर्मू को वोट
Post Views: 495 देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहा है। संसद भवन और राज्य की विधानसभाओं में वोटिंग जारी है। पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई सांसद और केंद्रीय मंत्री वोट डाल चुके हैं। कई राज्यों के सीएम भी मतदान कर चुके हैं। […]
UP में मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में उमड़ी भीड़, FIR दर्ज
Post Views: 458 बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में जमकर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ी हैं। जिला काजी हजरत शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी का इंतकाल होने के बाद उनके जानाजे में करीब 20 हजार लोग उमड़ पड़े। काफी लोग बिना मास्क के थे। सोशल डिस्टेंसिंग एकदम नदारद था। […]
नाहिद हसन की उम्मीदवारी पर घिरे अखिलेश यादव, सुप्रीम कोर्ट से सपा की मान्यता खत्म करने की मांग
Post Views: 933 नई दिल्ली, । देश की राजनीति को साफ सुथरा बनाने के लिए कई मांगे उठती आई हैं। इसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर हुई है। इस याचिका में भारत के चुनाव आयोग (ECI) को यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई है […]