शिमला, । हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूल 17 फरवरी से खुल जाएंगे। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया है कि पहली से लेकर 12 तक सभी कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल आएंगे। उनकी कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी। इससे पहले केवल 11वीं और 12वीं कक्षा के ही विद्यार्थी स्कूल आ रहे थे। गौरतलब है कि कोरोना के कारण स्कूल बाधित रहे हैं।
इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने जिम और सिनेमाहाल खोलने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उधर, मंत्रिमंडल ने यह निर्णय भी लिया है कि अगर न्यू पेंशन स्कीम वाले कर्मचारी की मृत्यु सेवाकाल में हो जाती है तो उन्हें सारे लाभ पुरानी पेंशन स्कीम वाले कर्मचारी की तरह मिलेंगे।
मंत्रिमंडल ने एक अन्य निर्णय में न्यूनतम पारिवारिक पेंशन अब 3500 रुपये के बजाय 9000 रुपये होगी। विधानसभा में राज्यपाल के बजट अभिभाषण को भी स्वीकृति मंत्रिमंडल ने दे दी है। हिमाचल प्रदेश में आठ पद अनुबंध आधार पर सब फायर आफिसर के पदों को भरने की मंजूरी भी दी है। कुछ सब फायर आफिस भी खोले जाएंगे। अटल रोहतांग सुरंग के दक्षिण छाेर पर भी सब फायर स्टेशन खोलने को अनुमति दी है।
मंत्रिमंडल ने किन्नौर के सांगला में जलशक्ति विभाग का उपमंडल खोलने को स्वीकृति दी। एक सेक्शन कड़छम में खोला जाएगा। इनके लिए चार पद भरने को भी स्वीकृति दी है।
मंत्रिमंडल ने 50 एंबुलेंस को खरीदने की मंजूरी भी दे दी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकीनाथ में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने पर मुहर लगा दी है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी भी इसी वर्ष से कार्य करना आरंभ दे देगा। ऊना जिले में एथेनाल बनाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के साथ एमओयू के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कई पदों को भरने पर भी मुहर लगाई है। कई पाठशालाओं को स्तरोन्नत करने को भी मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली है।