Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Israel-Syria Crisis: इजराइल ने सीरिया पर किया मिसाइल अटैक,


दमिश्क: इजरायल ने बुधवार शाम सीरिया पर मिसाइल अटैक किया है। जानकारी के अनुसार, इजराइल ने जमीन पर मार करने वाली मिसाइल से दमिश्क के दक्षिण क्षेत्र को निशाना बनाया है। सीरियाई राज्य मीडिया के अनुसार, गोलान हाइट्स से दागी गई इजरायली मिसाइलों ने दमिश्क क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने गोलन हाइट्स से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें लान्च की थी, जो जकिया शहर के पास जाकर गिरी, इस हमले में संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमला इतना जोरदार था कि उसने दमिश्क को हिला दिया। हालांकि, इस दौरान सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय नहीं थी। साथ ही इस हमले में किसी के हताहत की कोई जानकारी नहीं है। इजराइल के चैनल-12 ने स्थानीय पत्रकार का हवाला देते हुए बताया कि, ये हमला उस जगह किया गया था। जहां ईरानी और सीरियाई बलों का एक सैन्य अड्डा था। बुधवार की रात का हमला इस महीने में इजराइल द्वारा किया गया दूसरा हमला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल की तरफ से यह हमला सीरिया की तरफ से 9 फरवरी को किए गए एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल अटैक का जवाब है।