Latest News करियर नयी दिल्ली

JEE Main 2021: जेईई मेन चौथे सेशन फॉर्म में इमेज करेक्शन के लिए खुली विंडो


  • जेईई मेन फाइनल सेशन के लिए इमेज करेक्शन विंडो खोल दी गई है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने फाइनल सेशन फॉर्म में इमेज सुधारने के लिए के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड की गई छवियां सही हैं और NTA की आवश्यकता के अनुसार हैं।

यह उम्मीदवारों की हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीर होनी चाहिए, या तो रंगीन या काले और सफेद रंग में, जिसमें सफेद पृष्ठभूमि के खिलाफ कान सहित 80 प्रतिशत चेहरा दिखाई दे। उम्मीदवारों को मास्क नहीं पहनना चाहिए। फाइल का आकार 10Kb – 200Kb के बीच होना चाहिए।

जल्द आएगा परीक्षा का एडमिट कार्ड

जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा। जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकता है। चौथे सेशन की जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी होगा. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जेईई मेन 2021 के इस सत्र के लिए 7.32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

जेईई मेन सेशन 4 का आयोजन 26 अगस्त, 27, 31, 1 और 2 सितंबर को होगा। परीक्षा 334 शहरों के अलावा भारत के बाहर के 12 शहरों बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में भी आयोजित की जाएगी।