Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में नहीं होगी पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा


चंडीगढ़। हरियाणा में इस साल भी पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। निजी स्कूल संचालकों और अभिभावकों के विरोध के चलते प्रदेश सरकार ने मौजूदा शैक्षिक सत्र में आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं लेने का फैसला टाल दिया है। अब सभी स्कूल अपने स्तर पर परीक्षाएं ही ले सकेंगे। सरकार के इस फैसले से सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन) और आइसीएससी (इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन) से मान्यता प्राप्त स्कूलों को बड़ी राहत मिली है।

ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सोमवार को बजट पूर्व चर्चा के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी शैक्षिक सत्र से पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पांचवीं व आठवीं कक्षा की परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया था। इसके बाद कुछ अभिभावक व स्कूल प्रबंधक इस संबंध में उनसे मिले और कोविड महामारी के चलते प्रभावित हुई पढ़ाई का हवाला देते हुए इन्हें टालने का आग्रह किया। इसके बाद सरकार ने एक साल के लिए इन परीक्षाओं को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है।