न्यूयार्क, । रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का एलान किया। हमले की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में कुछ धमाके भी हुए हैं। उधर, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को लेकर भारत ने चिंता जाहिर की है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में हुई बैठक में भारत ने दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि हम तत्काल डी-एस्केलेशन का आह्वान करते हैं और आगे की किसी भी कार्रवाई से परहेज करते हैं जो स्थिति को बिगड़ने में योगदान दे सकता है।
यूक्रेन में फंसे 20 हजार छात्र
उन्होंने बताया कि यूक्रेन में भारत के 20 हजार से अधिक छात्र फंसे हैं। हम छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए सुविधा प्रदान कर रहे हैं।