News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

रूस के हमलों से दहला यूक्रेन, छात्रों को लेकर रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि दुश्मन ने मुझे नंबर वन टारगेट बना रखा है। मेरा परिवार नंबर टू टारगेट है। मैं राजधानी में ही रहूंगा और मेरा परिवार भी यूक्रेन में ही है। वे राज्य के मुखिया को खत्म कर यूक्रेन को राजनीतिक रुप से नष्ट करना चाहते हैं।

 रूस और यूक्रेन के बीच स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही है। रूस के हवाई हमलों से यूक्रेन की राजधानी कीव में काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, यूक्रेन को इस भीषण युद्ध में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान का साथ मिला है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत कर उन्हें यूक्रेन का साथ देने का भरोसा दिया है।

वहीं, भारत सरकार समेत दूसरे देश अपने नागरिकों को यूक्रेन से लगातार निकाल रहे हैं। एएनआइ के अनुसार, विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई। विदेश मंत्री ने बताया कि हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे जमीन पर काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं।

  • अंतिम व्यक्ति को निकालने तक जारी रहेगा मिशन- भारतीय राजदूत

    रोमानिया में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने फ्लाइट में सवार छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा भारत सरकार, यूक्रेन में फंसे सभी को निकालने के लिए दिन-रात काम कर रही है और हमारा मिशन तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक कि हम अंतिम व्यक्ति को नहीं निकाल लेते। 26 फरवरी के इस दिन को अपने जीवन में याद रखें।