Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP Election 2022: चुनाव को लेकर सील हुई भारत- नेपाल सीमा, जांच एजेंसियों ने बढ़ाई चौकसी


गोरखपुर, । विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में महराजगंज में होने वाले मतदान को लेकर भारत-नेपाल सीमा सोमवार की रात 72 घंटे के लिए सील कर दी गई। सीमा सील होने की वजह से कई विदेशी पर्यटकों के साथ अन्य लोग सीमा पर फंसे हुए हैं। भारतीय कस्टम व नेपाल की बेलहिया पुलिस के बैरियर भी गिरा दिए गए हैं। एसएसबी व पुलिस के जवान सीमा पर तैनात हैं। मरीजों व उनके तीमारदारों को पूछताछ के बाद सरहद आर-पार करने दिया जा रहा है।

जांच एजेंसियों ने सीमा पर बढ़ाई चौकसी

महराजगंज जिले में तीन मार्च को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। भारत-नेपाल की खुली सीमा होने की वजह से कोई अराजक तत्व प्रवेश न करे, इसको लेकर दोनों देशों की जांच एजेंसियों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक भी कुछ दिन पूर्व नेपाल में हुई थी, जिसमें चुनाव के 72 घंटे पूर्व ही सीमा को सील करने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद सोमवार की रात 10 बजे से ही सोनौली सीमा पर लगा बैरियर गिरा दिया गया। इसके साथ ही भगवानपुर बार्डर पर सीमा सील कर दी गई है। सोनौली के डंडा हेड, शेषफरेंदा, खनुआ, हरदी डाली, सुंडी, आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा व चंडीथान आदि गांव के नेपाल जाने वाले पगडंडियों पर एसएसबी के 66वीं बटालियन के जवानों ने पहरा लगा दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत भारत-नेपाल की सीमा पर कुल 31 स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।