हाजीपुर (आससे)। उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए ब्लॉक के कारण 15 मार्च तक 25 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद कर दी गई हैं। कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। कुछ ट्रेनों के परिचालन दिनों में कमी की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के अनुसार प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया था। इसे आगे बढ़ाया जा रहा है।
रद्द की गई ट्रेनें में 04193/04194 प्रयागराज जं.-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज जं. मेमू 14 तक, 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 04 एवं 11 मार्च को, 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस 02 एवं 09 मार्च 2022 को,22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 07 एवं 14 मार्च को। 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 05 एवं 12 मार्च को, 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 02 एवं 09 मार्च 2022 को, 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 04 एवं 11 मार्च को, 09065 सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 07 मार्च को, 09066 छपरा-सूरत फेस्टिवल स्पेशल 09 मार्च को, 06509 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 07 मार्च को, 06510 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 09 मार्च 2022 को,12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च को, 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस 08 एवं 15 मार्च को,12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10 मार्च तक, 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 11 मार्च तक,12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 मार्च तक जबकि राजेन्द्रनगर से प्रस्थान करने वाली 12393 राजेन्द्रनगर-नयी दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार अर्थात दिनांक 02 एवं 09 मार्च को रद्द रहेगी, नर्यी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12394 नर्यी दिल्ली-राजेन्द्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्र्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार अर्थात दिनांक 03 एवं 10 मार्च को रद्द रहेगी।
गया से प्रस्थान करने वाली 12397 गया-नर्यी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार अर्थात दिनांक 07 एवं 14 मार्च को रद्द रहेगी, नर्यी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12398 नर्यी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार अर्थात दिनांक 08 एवं 15 मार्च को रद्द रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार अर्थात दिनांक 02 एवं 09 मार्च को रद्द रहेगा, भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार अर्थात दिनांक 03 एवं 10 मार्च को रद्द रहेगी।
भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार अर्थात दिनांक 03, 08, एवं 10 मार्च को रद्द रहेगा, आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार अर्थात दिनांक 02, 04, 09 एवं 11 मार्च को रद्द रहेगा। आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार अर्थात दिनांक 04, 06, 08, 11, 13 एवं 15 मार्च को रद्द रहेगी। कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार अर्थात दिनांक 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 मार्च को रद्द रहेगी।