नई दिल्ली, । NSE के जरिए अब भारतीय निवेशक Google, Apple और Tesla के स्टॉक में ट्रेडिंग कर पाएंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IFSC) ने चुनिंदा यूएस स्टॉक्स में ट्रेडिंग की घोषणा की है। यह ट्रेडिंग NSE आईएफएससी प्लेटफॉर्म के जरिए होगी। स्टॉक्स में ट्रेडिंग, क्लियरेंस, सेटलमेंट और होल्डिंग IFSC अथॉरिटी के रेगुलेटरी स्ट्रक्चर के तहत होगी।
एक्सचेंज ने NSE IFSC की लिस्ट साझा की है, जिसमें बताया गया है कि ट्रेडिंग गुरुवार, 3 मार्च से शुरू हो गई है। इसमें 8 अमेरिकी स्टॉक शामिल हैं – अल्फाबेट (Google), Amazon, Tesla, मेटा प्लेटफॉर्म (फेसबुक), माइक्रोसॉफ्ट, Apple, नेटफ्लिक्स और वॉलमार्ट। यही नहीं दूसरी अमेरिकी कंपनियों-बर्कशायर हैथवे, एडोब, मास्टरकार्ड, जॉनसन एंड जॉनसन, वेल्स फारगो में ट्रेडिंग शुरू होने की तारीख को अलग सर्कुलर के जरिए बताया जाएगा। निवेशक Gift City में खोले गए अपने डीमैट खातों में डिपॉजिटरी रसीदें रखने में सक्षम होंगे और स्टॉक से जुड़ी कॉरपोरेट गतिविधियों का फायदा उठा सकेंगे।