Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Goa : माइकल लोबो ने किया कांग्रेस की सरकार बनने का दावा,


पणजी, । गोवा के पूर्व मंत्री माइकल लोबो ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 10 मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद राज्य में सरकार बनाएगी। गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडनकर की मौजूदगी में लोबो ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

शाम 5 बजे तक बना लेंगे सरकार

लोबो ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया कि अगले सप्ताह परिणाम आने के बाद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके साथ संपर्क में है। उन्होंने दावा किया कि अगर 10 मार्च को दोपहर 3 बजे तक नतीजे आते हैं तो शाम पांच बजे तक कांग्रेस सरकार बना लेगी।

बता दें कि माइकल लोबो ने भाजपा नेतृत्व के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। लोबो कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लोबो ने आगे कहा कि गोवा के लोग जानते हैं कि उनके बारे में झूठे दावे कौन कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी अफवाहों के झांसे में न आएं। कांग्रेस को कोई नहीं छोड़ेगा। भाजपा को प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल करने दीजिए। हम सभी एकजुट हैं और कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे।’