Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य

Russia Ukraine War: परमाणु प्लांट की घटना पर बोरिस जानसन ने की जेलेंस्की से बात


लंदन, । यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने की घटना को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की है। जानसन ने न्यूक्लियर प्लांट की घटना पर चिंता जाहिर की है। जानसन ने जेलेंस्की से कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लापरवाह कार्रवाई अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है।

यूएन की आपात बैठक की मांग करेंगे

जानसन ने आगे कहा कि ब्रिटेन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि स्थिति और न बिगड़े। उन्होंने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की मांग करेंगे और ब्रिटेन इस मुद्दे को रूस और करीबी सहयोगियों के साथ तुरंत उठाएगा।

यूरोप के परमाणु प्लांट पर हमले का दावा

बता दें कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु प्लांट के रिएक्टरों में आग लग गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना ने परमाणु प्लांट पर हमला किया है। जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा कि यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु प्लांट खतरे में है। इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा था कि रूस परमाणु प्लांट पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं।