Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Zomato-Swiggy और HDFC ऐप हुए डाउन


नई दिल्ली, । Swiggy Zomato App Down: ऑनलाइड फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) और जोमेटो (Zomato) और एचडीएफसी ऑनलाइन बैंकिंग ऐप ने बुधवार दोपहर अचानक काम करना बंद कर दिया है। यह उस वक्त है, जिस वक्त देशभर में ऐप पर फूड डिलीवरी की भारी डिमांड रहती है। इन ऐप के डाउन होने की खबर Downdetector वेबसाइट पर रिपोर्ट की गई है। साथ ही माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) पर यूजर्स ऐप के डाउन होने की सूचना दे रहे हैं।

खबर लिखे जाने तक Zomato और Swiggy जैसी सर्विस पिछले आधे घंटे से बाधित चल रही थी। दोनों कंपनियों के कस्टमर सपोर्ट सर्विस ने ऐप बंद होने की खबर को कंफर्म किया है। साथ ही इस टेक्निकल समस्या की वजह से यूजर्स को होने वाली दिक्कत के लिए माफी मांगी है। दोनों कंपनियों की तरफ से ट्विटर पर ट्वीट करके कहा गया कि टेक्निकल इश्यू की वजह से ऐप ने काम करना बंद कर दिया है। दोनों कंपनियों ने कहा कि उसकी तरफ से इस टेक्निकल सर्विस को दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है। ऐसे में यूजर्स जल्द ही इन सर्विस का दोबारा से लुत्फ उठा पाएंगे।