Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

चीन और भारत को द्विपक्षीय संबंधों में कुछ बाधाओं का करना पड़ा सामना: विदेश मंत्री वांग


बीजिंग, । एलएसी में तनाव के साथ ही भारत और चीन के संबंधों में भी खटास बनी हुई है। दोनों देशों के बीच संबंधों पर चीनी विदेश मंत्री ने अपनी राय जाहिर की है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को कहा कि चीन और भारत को हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा है। साथ ही चीनी विदेश मंत्री ने ‘निष्पक्ष और न्यायसंगत’ समाधान के लिए समान स्तर पर परामर्श के माध्यम से सीमा मुद्दे पर अपने मतभेदों को प्रबंधित करने का आह्वान किया है।

चीनी संसद के इतर अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वांग ने यह भी कहा कि कुछ ताकतों ने हमेशा अमेरिका के संदर्भ में चीन और भारत के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की है।

सीमा मुद्दे और दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वांग ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन और भारत के संबंधों को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा है जो दोनों देशों और दोनों लोगों के मौलिक हितों की सेवा नहीं करता है।

चीन और भारत को प्रतिद्वंद्वी के बजाय होना चाहिए भागीदार 

उन्होंने कहा कि जहां तक ​​सीमा प्रश्न का संबंध है, यह इतिहास से छूट गया है। चीन ने हमेशा समान स्तर पर परामर्श के माध्यम से मतभेदों के प्रबंधन की वकालत की है और सक्रिय रूप से निष्पक्ष और न्यायसंगत समाधान की मांग की है और इस बीच इसे द्विपक्षीय सहयोग की बड़ी तस्वीर को प्रभावित या हस्तक्षेप नहीं करने दिया है। वांग ने कहा कि चीन और भारत को प्रतिद्वंद्वी के बजाय भागीदार होना चाहिए।