नई दिल्ली, दिल्ली में एमसीडी चुनाव टाले जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर उन्होंने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव की सीटों को लेकर ये भी बताया कि यदि अभी चुनाव हो जाते तो आम आदमी पार्टी कितनी सीटें जीत जाती। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि भाजपा भाग गयी। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली, दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त करायेंगे हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएँगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।
मालूम हो कि तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। बुधवार को दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव का बिगुल बजना तय कहा जा रहा था। इसके लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने अपनी तरफ ने सभी तैयारी पूरी भी कर ली थी। ये कहा जा रहा था कि दोपहर बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। मगर दोपहर में राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव की ओर से कहा गया कि चूंकि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से हमारे द्वारा जांच की जानी बाकी है, हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है। समाचार एजेंसी एएनआइ की ओर से ट्वीट करके ये जानकारी भी दी गई।