पटना

रूपौली: उत्कृष्ट प्रदर्शन में नारीशक्ति को किया गया सम्मानित


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। लघु एवं कुटीर उद्योग के तहत् महिला सशक्तिकरण की अनुठी पहल रोजगार वर्ल्ड के द्वारा प्रस्तुत किया गया। रोजगार वर्ल्ड के बैनर तले जहाँ कुशल नेतृत्व के लिए मोटरसाइकिल प्रदत्त किया गया। वहीं नारीशक्ति की कार्य कुशलता को देख पांच महिलाओं को सिलाई मशीन से पुरस्कृत कर सम्मानित करने का काम किया गया।

बता दें कि यह पहल रोजगार वर्ल्ड के संस्थापक राम कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के मतैली खेमचंद पंचायत स्थित आझोकोपा में संचालित अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को पुरस्कृत कर किया।जिसमें चपहरी निवासी मनखुश कुमार को मोटरसाइकिल की चाभी सौंपी गई। जबकि चपहरी गांव की नारी शक्ति रीता देवी, सुलेखा देवी, कुमकुम देवी,सुलेखा 2 और  आझोकोपा की सरिता देवी को सिलाई मशीन प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रोजगार वर्ल्ड के संस्थापक सह् राष्ट्रीय सचिव राम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की है। जिसके तहत् नौ तरह की निःशुल्क प्रशिक्षण हमारे संस्था के द्वारा वर्ष 2013 से दिया जा रहा है। आज के समय में हमारे संस्था से 26000 लोगों को स्वावलंबी बनाया गया है। जिसमें सिलाई, कढ़ाई, गुड़िया खिलौना, गुलदस्ता, मेंहदी, व्यूटी पार्लर, पेंटिंग, जूडो कराटे आदि का प्रशिक्षण से प्रशिक्षित हो अपने कार्य क्षेत्र में कुशल नेतृत्व और प्रशासक की भूमिका निभा रही है।

इस कार्यक्रम में कोशी सह् अररिया जिला समन्वयक पवन यादव, कटिहार जिला समन्वयक पूजा शर्मा, मालती सिन्हा, अक्षय कुमार, नीरज कुमार आदि काफी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित थे।