Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine Crisis: रूस की बमबारी से तबाह हुए यूक्रेन को अपने पांव पर खड़े होने में लग जाएंगे कई वर्ष


नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन की लड़ाई को दो सप्‍ताह हो चुके हैं। इस लड़ाई में यूक्रेन की अरबों डालर की संपत्ति अब तक नष्‍ट हो चुकी है। हजारों लोगों की मौत इन हमलों में हुई है। रूस और यूक्रेन के बीच अब तक हुई बातचीत का कोई नतीजा न निकलने की वजह से हालात लगातार खराब हो रहे हैं। यूक्रेन की सीमा पर लोगों का लगातार जमावड़ा हो रहा है।

इस लड़ाई में यूक्रेन में जबरदस्‍त तबाही हुई है। हर तरफ बर्बादी के निशान मौजूद हैं। जो जगह कभी लोगों और रोशनी से गुलजार हुआ करती थी वहां पर अब इमारतों का मलबा, लाशों के चिथड़े और खून के सूख चुके निशान मौजूद हैं। इस जंग ने एक बसे बसाए देश को बर्बाद कर दिया है। ये एक ऐसा जख्‍म है जिसको भरने में दशकों बीत जाएंगे। यूक्रेन अब तबाह होकर भी खुद को बचा ले, ये कहना भी काफी मुश्किल हो चुका है।

20 लाख से अधिक शरणार्थी 

पड़ोसी देशों में यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्‍या करीब 20 लाख तक पहुंच चुकी है। कभी के आबाद शहर अब पूरी तरह से वीरान हो चुके हैं। हजारों की तादाद में लोग ऐसे हैं जो लापता लोगों की श्रेणी में हैं। हजारों को सामूहिक कब्रों में बिना किसी अंतिम रस्‍म अदायगी पर दफनाया गया है। ये वो मंजर है जिसकी कल्‍पना करना भी कुछ समय पहले तक मुमकिन नहीं था, लेकिन अब ये एक मजबूरी बन चुका है।