Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

एनएसई के पूर्व जीओओ ने ही बनाई थी चित्रा के ‘रहस्यमय बाबा’ की मेल आइडी


नई दिल्ली, । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने दावा किया है कि को-लोकेशन घोटाले में गिरफ्तार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण के ‘रहस्यमय बाबा’ की ईमेल आइडी आनंद सुब्रमण्यम ने ही तैयार की थी। सुब्रमण्यम एनएसई का ग्रुप आपरेटिंग आफिसर (जीओओ) और चित्रा का खास था। सीबीआइ ने उसे भी गिरफ्तार किया है। इस नई जानकारी से रहस्यमयी बाबा के राज से पर्दा उठ सकता है।

चित्रा रामकृष्ण कथित तौर पर इस रहस्यमय बाबा से सरकारी कार्यों और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए भी सलाह लेती थी। विशेष सीबीआइ अदालत को एजेंसी ने यह भी बताया कि वह सुब्रमण्यम और चित्रा रामकृष्ण के टैक्स हेवन माने जाने वाले सेशल्स यात्रा की भी जांच कर रही है, जिसकी चित्रा और रहस्यमयी बाबा के बीच ईमेल पर हुई बातचीत में जिक्र है। सीबीआइ अब अपनी जांच को इस पर केंद्रित कर रही है कि क्या सुब्रमण्यम द्वारा रूप से बनाई गई ईमेल आइडी का उपयोग उसके द्वारा किया गया था या कोई और खाता संचालित कर रहा था।