Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

चीन में फूटा कोरोना बम, पिछले 24 घंटों में मिले 5,280 नए केस


बीजिंग, । चीन में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, चीन में एक दिन के अंदर 5,280 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक केस हैं। जानकारी के अनुसार, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र जिलिन प्रांत है। कोरोना के बढ़ते केसों के कारण करीब 10 शहरों और काउंटियों में लाकडाउन लगा दिया गया है। जिसमें चीन का टेक हब कहे जाने वाले शहर शेनझेन में भी पाबंदियां लगाई गई है।

30 मिलियन लोग घरों में हुए कैद

दरअसल, कोरोना की वजह से लगाए गए लाकडाउन के कारण करीब 30 मिलियन (3 करोड़) लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। देश भर में करीब 13 शहरों को मंगलवार तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और कई अन्य शहरों में आंशिक रूप से तालाबंदी की गई है।