News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Parliament Budget Session : डीएमके सांसद का आरोप, रेलवे की नौकरियों से दक्षिण भारतीयों को दूर रखने की कोशिश कर रही सरकार


नई दिल्ली, । संसद से बजट सत्र के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। मंगलवार को लोकसभा में रेलवे मंत्रालय के अनुदानों की मांग पर चर्चा हुई। देर रात 11 बजे तक इस मुद्दे पर चर्चा जारी रही।

विपक्ष के सांसदों ने लगाए सरकार पर आरोप

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर रेलवे को अक्षम तरीके से चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार धन के आवंटन को लेकर बाजीगरी कर रही है। वहीं, डीएमके सांसद कनिमोझी ने रेलवे में खाली पदों को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि रेलवे में दक्षिण भारत के लोगों को नौकरी नहीं मिलती है, ऐसा लगता है उन्हें इससे दूर रखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि अगले वर्ष तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण कैसे हो सकता है, जबकि यह वर्तमान में 73 प्रतिशत है।

सके अलावा लोकसभा में चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद ने प्लेटफार्म टिकट को 50 रुपये से कम करने की मांग की। बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बढ़ती कीमतों और निजीकरण के साथ रेलवे अब आम आदमी का परिवहन नहीं है।

यूक्रेन मामले पर विदेश मंत्री ने दिया था बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कल यूक्रेन मामले पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सरकार ने चुनौतियों के बावजूद 22,500 भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर आपरेशन गंगा चलाया गया। इस आपरेशन के तहत यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे संघर्ष की स्थिति के दौरान चुनौतीपूर्ण निकासी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि यूक्रेन से 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों को निकाला गया है।

8 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र का दूसरा चरण

बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। बता दें कि पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला था।