Post Views:
579
कीव, । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नाटो से दो टूक लहजे में सवाल किया है कि साफ बताए वह यूक्रेन को अपने अलायंस में जगह देंगे या नहीं? कीव इंडीपेंडेंट के मुताबिक, एक यूक्रेनी सार्वजनिक प्रसारक सस्पिलने के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जेलेंस्की ने यह सवाल किया है। उन्होंने कहा कि नाटो को अब साफ कहना चाहिए कि वे हमें स्वीकार कर रहे हैं, या खुले तौर पर कहें कि वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं, सच तो यह है कि वे रूस डरते हैं।
रूस के प्रस्ताव पर बोला यूक्रेन- समर्पण का तो सवाल ही नहीं
यूक्रेन ने रूस के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा है कि वह समर्पण नहीं करेगा। रूस ने कहा था कि अगर यूक्रेनी सेना समर्पण कर देगी, तो वह मारीपोल से नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय गलियारा दे सकता है।