Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं, एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने साथ दी परीक्षा,


छिंदवाड़ा, । एक ही हाल में एक साथ तीन पीढ़ियों की परीक्षा देने का सेंटर में यह पहला मामला था। सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, यही वजह है कि छिंदवाड़ा की रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका सरोज अरोड़ा ने 80 साल की उम्र में परीक्षा तो दी ही है, साथ ही इनकी अगली दो पीढ़ी के सदस्‍य भी एक साथ परीक्षा हाल में बैठे। दादी के उत्‍साह से बहू के साथ-साथ पोते को भी प्रेरणा मिली।

मालूम हो कि एक ही हाल में एक साथ तीन पीढ़ियों की परीक्षा देने का सेंटर में यह पहला मामला था। सरोज अरोड़ा करीब 20 साल पहले शिक्षिका के पद से रिटायर हो चुकी हैं, लेकिन 80 साल की उम्र में उन्होंने इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के छिंदवाड़ा स्टडी सेंटर में फूड एंड न्यूट्रिशन में डिप्लोमा के लिए परीक्षा दी है। खास बात यह है कि खुद उन्होंने तो परीक्षा दी, साथ ही उनकी बहू डॉ. सुनीता अरोड़ा और नाती ओम बत्रा ने भी उनके साथ एक ही हॉल बैठकर एक ही कोर्स के लिए परीक्षाएं दी।