Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

स्‍वामी रामदेव की कंपनी में बड़े डिस्‍काउंट पर शेयर खरीदने का मौका,


नई दिल्‍ली, । स्‍वामी रामदेव का लक्ष्य रुचि सोया को एक वैश्विक ब्रांड बनाना है, जो भारत में खाद्य तेल का सबसे बड़ा निर्माता है। पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक रामदेव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि रुचि सोया अब केवल एक कमोडिटी कंपनी नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अन्य बिजनेस के बीच एफएमसीजी, खाद्य व्यवसाय और न्यूट्रास्यूटिकल्स भी है। कंपनी वैश्विक पहुंच को मजबूत करने के साथ-साथ भारत में ग्रामीण वितरण पर केंद्रित है।

कब आ रहा है ऑफर

स्‍वामी रामदेव ने इससे पहले Tweet किया कि रुचि सोया के साथ आइए, देश को स्वस्थ, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए इतिहास रचें। रुचि सोया का यह इश्यू 24 मार्च को खुला है और 28 मार्च 2022 तक बोली लगाने को मिलेगी। इस इश्यू के जरिए स्वामी रामदेव की पतंजलि की योजना बाजार नियामक सेबी के न्यूनतम शेयरधारिता नियमों का पालन करने की है। 650 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 4,300 करोड़ रुपये का FPO उपलब्ध है। जबकि स्‍टॉक एक्‍सचेंज में इसके एक शेयर की कीमत (CMP) 882 रुपये है।