Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Vedanta कर रही बड़े इन्‍वेस्‍टमेंट की तैयारी, इन सेक्‍टरों में आजमाएगी ताकत


नई दिल्‍ली, । भारत के बड़े उद्योगपति अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने तेल और गैस (Oil and Gas), जस्ता (Zinc) और इस्पात (Steel) कारोबार में 1.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसके बोर्ड ने शुक्रवार को एक बैठक में फर्म की तेल और गैस इकाई, केयर्न ऑयल एंड गैस में नए कुओं की ड्रिलिंग के लिए 687 मिलियन डालर के पूंजीगत खर्च को मंजूरी दी।

वेदांता ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसने दक्षिण अफ्रीका में गैम्सबर्ग जिंक परियोजना (Gamsberg Phase-2 Project of Zinc International) के लिए 466 मिलियन डालर और Steel Expansion के लिए 348 मिलियन डालर के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी। फाइलिंग में कहा गया है कि 687 मिलियन डालर का इस्‍तेमाल कुओं के विकास और रिसर्च में होगा। केयर्न ऑयल एंड गैस कारोबार के लिए रणनीतिक प्राथमिकता इनफिल कुओं के जरिए कम टाइम के वॉल्‍यूम में बढ़ोतरी करना और रिसर्च के जरिए संसाधनों को जोड़ना है।