नई दिल्ली,। Bihar DElEd Admissions 2021-23: बिहार डीएलएड में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board,BSEB) ने Bihar DElEd कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन तिथियों की घोषणा की। बोर्ड के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2021-23 के लिए डीएलएड पाठ्यक्रम में पंजीकरण प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो रही है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और स्कूल इसे पूरा करेंगे। छात्रों को अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 8 अप्रैल, 2022 है। इसके बाद आवेदन का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board,BSEB) के अनुसार, Bihar DElEd के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 26 मार्च से biharboardonline.com पर उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्र अपने स्कूलों से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, उसे भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं। उसके बाद, स्कूल अपने पास उपलब्ध रिकॉर्ड के साथ डेटा के साथ मैच कराएंगे और फिर बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। वहीं इस कोर्स के लिए पंजीकरण शुल्क 400 रुपये होगा। इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म के आधार पर, बीएसईबी 11 अप्रैल को माध्यमिक.biharboaronline.com पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करेगा। यदि पंजीकरण कार्ड में गड़बड़ी हैं, तो उन्हें 11 से 13 अप्रैल के बीच ठीक करने का मौका मिलेगा। बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म में गड़बड़ियों को ठीक किया जा सकता है।