Latest News महाराष्ट्र

विधायकों को मुंबई में घर देने के उद्धव ठाकरे के फैसले पर शरद पवार की आपत्ति


 मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले विधायकों को मुंबई में घर देना चाहते हैं। लेकिन उनकी सरकार को सहयोग दे रही राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को उनका यह विचार पसंद नहीं आया। कांग्रेस भी उद्धव के इस विचार का विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने हाल ही में विधानसभा में घोषणा की थी कि उनकी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले विधायकों को मुंबई में स्थायी आवास देना चाहती है। इस योजना से मुंबई, ठाणे एवं नई मुंबई के विधायकों को बाहर रखने की बात कही गई थी। साथ ही, ऐसे विधायकों को भी प्राथमिकता से बाहर रखा गया था जिनके स्वयं या पत्नी के नाम पर मुंबई में घर हो।

कांग्रेस एवं राकांपा ने जताई आपत्ति

इस प्रकार कुल 300 विधायकों के लिए मुंबई में घर बनाए जाने की योजना है। लेकिन उद्धव की इस योजना पर उनके सहयोगी दल कांग्रेस एवं राकांपा ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है। राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि हालांकि यह निर्णय महाविकास आघाड़ी सरकार का है, लेकिन मेरा निजी विचार है कि सरकार को विधायकों के लिए घर नहीं बनाना चाहिए। सरकार चाहे तो म्हाडा द्वारा बनाए जानेवाले घरों में विधायकों के लिए कोटा तय कर सकती है।