Post Views:
1,009
नई दिल्ली, । RRC Level 1 Exam 2022: एक लाख से अधिक पदों वाली रेलवे की ग्रुप डी यानि आरआरसी लेवल 1 भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरसी लेवल 1 भर्ती को लेकर आज, 7 अप्रैल 2021 को फ्रेश नोटिस जारी करते हुए 24 जनवरी 2022 को किए गए संशोधन को वापस लेने की घोषणा की है। बोर्ड के नोटिस के अनुसार आरआरसी लेवल 1 भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक ही चरण में आयोजित होगी। साथ ही, इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों की संख्या घोषित रिक्तियों की संख्या के बराबर ही रखी जाएगी, हालांकि, इसके लिए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) को उत्तीर्ण करना होगा।